Thursday, April 25, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकसयाकुशीनगर में प्रधानमंत्री के आगमन पर ट्रैफिक डायवर्जन, गोरखपुर जाने वाले इस...

कुशीनगर में प्रधानमंत्री के आगमन पर ट्रैफिक डायवर्जन, गोरखपुर जाने वाले इस मार्ग का प्रयोग करें

कुशीनगर : बुद्ध पूर्णिमा पर कुशीनगर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन किया गया है।

जिसका विज्ञप्ति जारी हुआ है जिसके अनुसार दोपहर 01 बजे से शाम 06 बजे तक 

1- गोरखपुर से गोपालगंज के तरफ जाने वाले वाहन हाटा, मथौली, कप्तानगंज, रामकोला, पड़रौना, तुर्कपट्टी, पटहेरिया होते हुए गोपालगंज को जाएंगे। 

2- गोपालगंज से गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन फाजिलनगर से बघौचघाट, पथरदेवा, कंचनपुर, बैतालपुर होते हुए गोरखपुर को जाएंगे।

3-कोई भी कॉमर्शियल वाहन/ट्रैक्टर-ट्रॉली देवरिया ओवरब्रिज के नीचे से कसया कस्बा की तरफ नही जाएगा। 

4- पडरौना से गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन रामकोला, कप्तानगंज, मथौली, हाटा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

5-पड़रौना की तरफ से हाईवे होकर गोपालगंज या गोरखपुर कि तरफ जाने वाले वाहनों का आवागमन समय 13:00 सs 18:00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ऐसे बड़े कॉमर्सियल वाहन रामकोला कप्तानगंज होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकते हैं।

नोट:- इस दौरान आकस्मिक वाहन एंबुलेंस और फायर सर्विस की गाड़ियों को नहीं रोका जाएगा। मंदिर परिसर में पार्किंग:

1- ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों/सी0ए0पी0एफ0 / पी0ए0सी0 एवं अन्य डयूटी कर्मचारियों के वाहन लीलावती स्टेडियम में पार्क होंगे।

2- प्रशासनिक अधिकारी/पुलिस के अधिकारी गण वाहन मैत्रेय हेलीपैड के सामने सड़क के एक किनारे पर पार्क होंगे। 3- जनप्रतिनिधिगण / महत्वपुर्ण महानुभाव के वाहन कमला गेस्ट हाउस के पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे।

4-बुध्दा पार्किंग स्थल, पथिक निवास पार्किंग स्थल एवं बिरला धर्माशाला पार्किंग स्थल पर पूर्व निर्धारित किये गये पार्किंग को एततद्वारा निरस्त किया जाता है। एयरपोर्ट परिसर हेतु पार्किंग:

1- ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों / सी0ए0पी0एफ0 / पी0ए0सी0 एवं अन्य डयूटी कर्मचारियों के वाहन मदारी पट्टी चौराहे के पास एयरपोर्ट बाउंड्री की तरफ जाने वाली खाली सड़क पर पार्क होंगे।

2- प्रशासनिक अधिकारी/पुलिस के अधिकारी गण के वाहन एयरपोर्ट पुलिस चौकी के पास निर्माणाधीन सड़क पर निर्धारित स्थल पर पार्क होंगे।

3- वी0वी0आई0पी0 / अधिकृत किये गए जनप्रतिनिधियों के वाहन एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा बनाये गए पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular