कुशीनगर : पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हाटा कोतवाली पुलिस और सर्विलांस सेल द्वारा संयुक्त रूप से किये गये सराहनीय कार्य के बारे में जानकारी दी।
जिसके अनुसार पुलिस द्वारा लगभग 05 लाख रुपये की भिन्न भिन्न ब्रांड की नकली शैम्पू बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया।
फैक्ट्री से अवैध रूप नकली शैम्पू बनाकर आस पास के जनपदों सहित लोकल व जनपद में दुकानों के माध्यम से बेचा जा रहा था।
इस मामले में पुलिस ने 03 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा उनसे पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गिरोह असली शैम्पू का सैम्पल दुकानदार को दिखाते थे।तथा आर्डर मिलने पर नकली शैम्पू की सप्लाई करते थे।
तथा इनके द्वारा नकली तैयार शैम्पू गोरखपुर व देवरिया के कुछ दुकानदारों से सम्पर्क किया था तथा बेचा है।उनसे बातचीत की जा रही है।