कुशीनगर : जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के समऊर रोड पर पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर गिरफ्तार हुआ है।
पुलिस ने इसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर,एक खोखा कारतूस, बिना नंबर प्लेट की पिकअप और लकड़ी का ठेहा, और बांका बरामद हुआ है।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान अशफ़ाक अंसारी निचलौल महराजगंज के रहने वाला है।
Advertiseing
कार्यवाही टीम में एसएचओ अश्वनी राय,और स्वाट टी अमित वर्मा अपने मय हमराह के साथ शामिल रहे।
वैसे तमकुहीराज के एसएचओ अश्वनी राय पर ट्रक मालिकों से पैसे वसूली के मामले में गंभीर आरोप लगा जिसकी जांच की बात सामने आयी है।