Tuesday, December 3, 2024
Homeकुशीनगर समाचारनेबुआ-नौरागियाजयंती पर याद आए गांधी और शास्त्री, फहराया गया तिरंगा

जयंती पर याद आए गांधी और शास्त्री, फहराया गया तिरंगा

कुशीनगर– जनपद अंतर्गत हरपुर माफी में पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व ग्रामवासियों द्वारा तिरंगा फहराकर गांधी व शास्त्री की जयंती पर याद किया गया।

विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी सुबह से ही जनपद सहित ग्राम हरपुर माफी में भी तिरंगा फहराकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

हरपुर माफी पंचायत भवन परिसर में प्रधान प्रतिनिधि ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण किया।इसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान गाकर तिरंगा को सलामी दी गई।

इस दौरान महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रधान प्रतिनिधि हरिश्चंद पासवान ने कहा कि इस पावन अवसर पर हम लोगों को सर्वधर्म संभाव जैसे आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए। इससे पूर्व बापू के प्रिय गीत रघुपति राधव राजाराम, पतित पावन सीताराम का गायन किया गया। 

वहीं मोहन गुप्ता ने कहा कि भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के महानायक महात्मा गांधी का जन्मदिन हम लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है। यह अवसर राजनैतिक, सामाजिक एकता व समरसता के पुरोधा एवं आधुनिक भारत के निर्माता गांधीजी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादूर शास्त्री के सिद्धांत अनुकरणीय है। इन दोनो महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलकर ही देश व क्षेत्र का विकास होगा। 

इस कार्यक्रम में पंचायत सहायक कविता गिरी, जयप्रकाश शर्मा, सतेन्द्र पासवान, मछिंद्रनाथ, संजय पासवान, लखंदर पासवान, रामानंद, धर्मेंद्र यादव, इंद्रजीत, रामक्यास, इंद्रेश, रविंदर यादव, अशोक यादव, भगवंत यादव, जयनारायण गोंड़, पवन गुप्ता ‘गोरखपुरी’, संदीप राव, मनीष राव, रामअवध, नारायण पासवान, नगीना यादव, अनिल यादव, सुबोध, रामलाल पासवान, रामदेव प्रसाद, प्रेमचंद पासवान, गोवर्धन पासवान, विजेंद्र गुप्ता इत्यादि लोग शामिल हुए।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular