Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कप्तानगंज कप्तानगंज के चीनी मिल पर किसानों का 40 करोड़ बकाया भुगतान नही...

कप्तानगंज के चीनी मिल पर किसानों का 40 करोड़ बकाया भुगतान नही होने पर, प्रदर्शन कर रहे सपा नेता राधेश्याम सिंह की हुई गिरफ्तारी

0
594

कुशीनगर : पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता राधेश्याम सिंह कुशीनगर के कप्तानगंज स्थित कनोडिया चीनी मिल पर किसानों का 40 करोड़ बकाया है।

जिसके भुगतान के लिये किसान काफी दिनों मांग कर रहे लेकिन कोई जिम्मेदार सुध नहीं ले रहा। इस मांग को समाजवादी पार्टी के नेता राधेश्याम सिंह ने स्थानीय प्रशासन सहित सरकार को अवगत कराया लेकिन कोई पहल नही होता देख।

दीपावली पर कप्तानगंज तहसील के गेट पर किसानों की मांगो को लेकर प्रदर्शन करने पुलिस को चकमा देकर पहुँचे।

Advertiseing

लेकिन पुलिस ने इन्हें कप्तानगंज तहसील गेट से गिरफ्तार कर लिया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS