Monday, April 21, 2025
Homeखड्डाबिजली समस्या को लेकर खड्डा विधायक ने अधिकारियों से नाराजगी जताई, सदन...

बिजली समस्या को लेकर खड्डा विधायक ने अधिकारियों से नाराजगी जताई, सदन से इस्तीफा तक देने की बात कह दी

कुशीनगर : सरकार के दावे के विपरीत पूरे जनपद में बिजली एक बड़ी समस्या बनी हुई है।यही कारण है कि लोग इस मुद्दे मौका मिलने पर अपने जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के संज्ञान में लगातार ला रहे।

लेकिन जिम्मेदार मौन धारण कर समस्या को जस का तस बना रखा है।

लेकिन आज कुशीनगर में जिलाधिकारी एस.राजलिंगम की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक हुई।

जिसमें खड्डा से विधायक विवेकानंद पांडेय ने लोगों से मिली बिजली समस्या को उठाया तथा बिजली विभाग के अधिकारियों से यहां तक कह दिया कि इस मुद्दे पर दे दूंगा सदन से इस्तीफा फिर सबको देखूंगा।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लोग उनकी समस्या को उठाने पर सराहना कर रहे हैं।साथ ही जिले से बिजली सप्लाई आ रही समस्या को जल्द से जल्द दूर करने की मांग कर रहे है।

वाकई अगर जनप्रतिनिधि जनता की समस्या गंभीरता से लेकर उचित पहल करें तो अवश्य सुधार संभव है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular