कुशीनगर : जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के तरयासुजान कस्बे में एक कबाड़ी दुकानदार ने चोरी के शक में 02 मासूम बच्चों को रस्सी से बांधकर कई घंटे रखा तथा उन्हें पीटने का भी आरोप है।
मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुये।कबाड़ी दुकानदार गिरिजेश के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
सामने आये वीडियो में रस्सी से बधे दिख व रोते दिख रहे है।