कुशीनगर : बीते कई दिनों से देश के अलग अलग व भाग में भारत सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिये लाये गये नये स्किम अग्निपथ योजना का युवक विरोध प्रदर्शन कर रहे है।
बिहार में तो यह प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुका है जहां कई ट्रेनों में आग लगा दी गयी है।सड़क व रेल मार्ग बाधित है।
वही यूपी के बलिया, आगरा सहित अन्य जनपदों से भी स्किम का विरोध प्रदर्शन की ख़बर है।
इसी कड़ी में प्रदर्शन शुक्रवार सुबह कुशीनगर के तरयासुजान रेलवे स्टेशन पर युवकों के समूह ने सीवान से गोरखपुर जाने वाली 05153 नंबर, डेमू ट्रेन को रोकर किया प्रदर्शन किया।
जिसके बाद हरकत में आये एसपी धवल जायसवाल ने पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशनो का दौरा कर कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से पुलिस की तैनाती करायी है।