कुशीनगर में 03 दिन पूर्व गायब व्यक्ति का गन्ने के खेत में मिला शव

0
336

कुशीनगर : गुरुवार को थाना तुर्कपट्टी क्षेत्रांतर्गत ग्राम खिरिया पाण्डेय टोला में गन्नें के खेत से एक युवक का शव मिला जिसके गले पर कटे का निशान देखा गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया वही मृतक युवक की शिनाख्त तुर्कपट्टी थाना क्षेत्रांतर्गत गांव के शंकरपुर नौगावां के निवासी मुन्ना मद्धेशिया के रूप में हुआ।

जो 03 दिन पूर्व अचानक गायब हो गए थे तथा इनकी पत्नी द्वारा थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट भी कराई थी।

बरहाल पुलिस इस हत्याकांड के खुलासा के लिए जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही खुलासे की उम्मीद है।p

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.