कुशीनगर में जेट्रोफा का फल खाने से स्कूली बच्चे हुऐ बीमार, फाजिलनगर ब्लाक के अवरवा सोफीगंज का मामला

0
307

कुशीनगर : बुधवार को फाजिलनगर ब्लाक के अवरवा सोफीगंज के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले एक दर्जन बच्चों ने विद्यालय के पास लगे जेट्रोफा के फल को खा लिया।

कुछ समय बाद इन सभी को उल्टी की समस्या होने लगी, इनकी हालत देख बच्चों के परिजनों ने फाजिलनगर सीएचसी ले गए।

वही जानकारी होने पर डीएम रमेश रंजन ने सीएमओ को तत्काल बच्चों के ईलाज व देखभाल के लिए सीएचसी भेजा।

जहां बच्चों का ईलाज चल रहा था, सीएमओ द्वारा बच्चों का जांच किया गया। ख़बर लिखें जाने तक सभी बच्चों के स्वस्थ अब ठीक बताया गया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.