Advertiseing
Home गोरखपुर विश्वनाथ उपाध्याय मेमोरियल फाउंडेशन पब्लिक स्कूल में भारतीय स्काउट गाइड गोरखपुर के...

विश्वनाथ उपाध्याय मेमोरियल फाउंडेशन पब्लिक स्कूल में भारतीय स्काउट गाइड गोरखपुर के तत्वाधान में सोपन द्वितीय हुआ संपन्न 

0
503

गोरखपुर : सोनबरसा के विश्वनाथ उपाध्याय मेमोरियल फाउंडेशन पब्लिक स्कूल सुरसर देवरी गोरखपुर में भारतीय स्काउट गाइड गोरखपुर के तत्वाधान में सोपन द्वितीय का आरंभ 22 फरवरी को शुरु हुआ।

तथा 24 फरवरी को संपन्न हुआ। 

जिसमें सभी कक्षा 5 से लेकर कक्षा 9 तक के सभी छात्र छात्राओं ने प्रमुखता से प्रतिभाग लिया सकुशल कैंप का आयोजन किया गया।

Advertiseing

इस दौरान प्रबंधक गिरजा उपाध्याय, प्रधानाध्यापक रशिता मिश्रा व राजेश गुप्ता, मुख्य प्रवक्ता व समस्त अध्यापक गण समस्त अध्यापकगण संचालक अभिषेक उपाध्याय उपस्थित रहे l

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS