Thursday, April 25, 2024
Homeकुशीनगर समाचारनेबुआ-नौरागियाKushinagar News: शौचालय टंकी की सफ़ाई के दौरान हादसा पिता-पुत्र समेत चार...

Kushinagar News: शौचालय टंकी की सफ़ाई के दौरान हादसा पिता-पुत्र समेत चार की मौत, एक गंभीर

कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम सरगटिया उर्फ रामनगर के टोला खपरधिक्का में शौचालय टंकी की सफाई के दौरान बड़ा हादसा से एक ही परिवार के पांच लोग टंकी में गिरेl टंकी में गिरने से चार की मौत और एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

गांव के नंदू कुशवाहा के बड़े बेटे नितेश की अगले महीने 11 जून को शादी होने वाली थीlजिसके लिए घरों में तैयारियां जोरों पर थी। घर के शौचालय की सफाई के लिए मजदूर सुबह आने वाले थे l मजदूरों के आने से पहले लगभग 10 बजे नंदू टंकी का ढक्कन खोल रहा था, ढक्कन खोलते समय अचानक वह टंकी में गिर गया l 

जैसे ही इसकी भनक पुत्र नितेश (25 वर्ष) को हुआ, वह बचाने के लिए दौड़ पड़ा l बचाने के चक्कर में वह भी टंकी में गिर गया l पिता पुत्र के गिरने के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई l रोने की आवाज सुनकर नंदू के भाई आनंद (45 वर्ष) और उनके बेटे दिनेश (22 वर्ष) व राजकुमार (20 वर्ष) मौके पर पहुंचे और  बचाने के चक्कर में तीनों भी उसमें गिर गए l

इस हृदय विदारद घटना की जानकारी पर गांव के लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा और घंटों मशक्कत के बाद टंकी में गिरे पांच लोगों को बाहर निकाला गया।

कुछ समय बाद थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव भी पहुंचे और पुलिस के मदद से सभी को कोटवा बाजार सीएचसी केंद्र पर लाया गयाl जहां जांच के बाद नंदू, नितेश, आनंद और दिनेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित और राजकुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

सूचना मिलने पर डीएम रमेश रंजन, एसपी धवल जायसवाल, एसडीएम महात्मा सिंह, एएसपी रितेश सिंह व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली।

डीएम रमेश रंजन ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से चार चार लाख मृतक आश्रित को मुआवजा देने व इस घटना के कारणों की जांच कराने की बात कही l वहीं परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है l

पवन गुप्ता 'गोरखपुरी'

Durgesh rai kushinagar
RELATED ARTICLES

Most Popular