कुशीनगर में नकली गुटखा बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

0
190

कुशीनगर : नकली गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री पर SDM का छापा, छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली गुटखा बरामद, पुलिस ने मौके से दो लोगों को किया गिरफ्तार, विभिन्न गुटखा कंपनियों के नाम से बनाते थे नकली गुटखा, रामकोला थाना क्षेत्र के चंद्रपुर लछिया गांव का मामला

सौ: bstv

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.