Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार तमकुहीराज कुशीनगर में भिड़ी यूपी और बिहार पुलिस, बिना नंबर प्लेट गाड़ी और...

कुशीनगर में भिड़ी यूपी और बिहार पुलिस, बिना नंबर प्लेट गाड़ी और सादे कपड़े में होना बना विवाद

0
214

कुशीनगर: सोशल मीडिया पर जिले के तमकुहीराज थाना के समऊर पुलिस चौकी क्षेत्र के गगुआ बाजार का मामला वायरल है।

जहां बिना नम्बर प्लेट के लग्जरी कार से आए सादे कपड़े में बिहार पुलिस के कर्मियो से यूपी पुलिस के जवानों के बीच कहासुनी हुई थी।

बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस का दावा था की वह शराब तस्कर की तलाश में आई है। लेकिन मौके पर सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने उनके दावों पर आपत्ति जताया की बिना नंबर प्लेट की गाड़ी और बिना वर्दी और बिना पूर्व सूचना के कैसे ?

Advertiseing

हालाकि इस मामले की गंभरिता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने जांच का आदेश दिया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS