Friday, April 25, 2025
Homeकुशीनगर समाचाररामकोलाकुशीनगर में आग लगने से जली दो झोपडियां व सामान

कुशीनगर में आग लगने से जली दो झोपडियां व सामान

कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के हरपुर माफी में शुक्रवार करीब 5 बजे आग लगने से दो लोगों की रिहायशी झोपडियां जल गई. झोपड़ी में रखा बक्शा, अनाज, कपड़ा, नगदी जल गए।

बताते चले कि गांव के दलसिंगार पासवान के घर महिलाएं खाना पका रही थी तभी अचानक आग रिहायशी झोपड़ी में लग गई.

तेज पछुआ हवा के कारण आग बगल के सुनरिका पासवान के रिहायशी झोपड़ी को चपेट में ले लिया और विकराल रूप धारण कर ली. 

फॉयर सर्विस व पुलिस प्रशासन को सूचना मिलते ही मौके पर दूरी के वजह विलंब पर पहुंची लेकिन ग्रामीणों की समझदारी से विकराल रूप धारण करने से पहले आग को काबू में पा ली गई. पंपसेट के सहारे और लोगों की एकता के कारण भारी नुकसान से बचाया जा सका.

पवन गुप्ता 'गोरखपुरी'

RELATED ARTICLES

Most Popular