केशव कुमार बने कुशीनगर के नये एसपी,पढ़े पूरी ख़बर..

0
7472
so Kushinagar keshav kumarips
so Kushinagar keshav kumarips

कुशीनगर : 18 सितंबर को प्रदेश सरकार ने प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।

जिनमे कुशीनगर जनपद भी शामिल है, कुशीनगर में अब पुलिस अधीक्षक की नई जिम्मेदारी केशव कुमार (आईपीएस) को मिली है।

जो 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी है,जो अभी जनपद अम्बेडकर नगर में एसपी तैनात थे।

श्री कुमार बिहार राज्य के रहने वाले है तथा इन्होने स्नातक में बीटेक किया है।

वही जिले में संतोष कुमार मिश्र आईपीएस को सरकार ने पुलिस मुख्यालय से अटैच किया है ।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.