कुशीनगर नए साल से ठीक पहले कुशीनगर पुलिस ने एक सराहनीय पहल करते हुए 51 खोए हुए मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए। इस मानवीय पहल से दर्जनों परिवारों के चेहरों पर खुशी और राहत की मुस्कान देखने को मिली।
यह कार्यक्रम जिला पुलिस मुख्यालय में आयोजित किया गया, जहां पुलिस अधिकारियों ने विधिवत प्रक्रिया पूरी कर मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे। खोए हुए मोबाइल मिलने पर लोगों ने कुशीनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया और उनकी कार्यप्रणाली की खुले दिल से सराहना की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी संसाधनों और साइबर सेल की मदद से इन मोबाइल फोन की पहचान कर उन्हें बरामद किया गया।
अगर किसी का मोबाइल फ़ोन गुम होता है तो बिल की कॉपी, आधार की कॉपी, के साथ एसपी कार्यलाय में आवदेन दे सकते है।

