51 खोए मोबाइल फोन लौटाए, परिवारों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

0
114

कुशीनगर नए साल से ठीक पहले कुशीनगर पुलिस ने एक सराहनीय पहल करते हुए 51 खोए हुए मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए। इस मानवीय पहल से दर्जनों परिवारों के चेहरों पर खुशी और राहत की मुस्कान देखने को मिली।

यह कार्यक्रम जिला पुलिस मुख्यालय में आयोजित किया गया, जहां पुलिस अधिकारियों ने विधिवत प्रक्रिया पूरी कर मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे। खोए हुए मोबाइल मिलने पर लोगों ने कुशीनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया और उनकी कार्यप्रणाली की खुले दिल से सराहना की।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी संसाधनों और साइबर सेल की मदद से इन मोबाइल फोन की पहचान कर उन्हें बरामद किया गया।

अगर किसी का मोबाइल फ़ोन गुम होता है तो बिल की कॉपी, आधार की कॉपी, के साथ एसपी कार्यलाय में आवदेन दे सकते है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.