कुशीनगर सम्पूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस) का रोस्टर देखें

0
106
kushinagar tahsildiwas roster

कुशीनगर। जनता की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी निस्तारण के लिए कुशीनगर के जिलाधिकारी (DM) महेंद्र सिंह तंवर ने आगामी छः महीनों (जनवरी 2026 से जून 2026) के लिए ‘संपूर्ण समाधान दिवस’ (तहसील दिवस) का आधिकारिक रोस्टर जारी कर दिया है।

नये रोस्टर के अनुसार, तहसील दिवस प्रत्येक माह के प्रथम और तृतीय शनिवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित तिथि को कोई सार्वजनिक अवकाश पड़ता है, तो समाधान दिवस अगले कार्य दिवस पर आयोजित होगा।

अधिकारियों की अध्यक्षता का विवरण: रोस्टर के तहत जिलाधिकारी (DM), मुख्य विकास अधिकारी (CDO), अपर जिलाधिकारी (वि/रा) और अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अलग-अलग तहसीलों में जनता की फरियाद सुनेंगे। शेष तहसीलों में संबंधित उप जिलाधिकारी (SDM) अध्यक्षता करेंगे।

जिलाधिकारी (DM) का भ्रमण कार्यक्रम (जनवरी-जून 2026):

  • जनवरी: 03 तारीख को कसया और 17 को पडरौना में।
  • फरवरी: 07 तारीख को हाटा और 21 को तमकुहीराज में।
  • मार्च: 07 तारीख को खड्डा और 21 को कप्तानगंज में।
  • अप्रैल: 04 तारीख को कसया और 18 को पडरौना में।
  • मई: 02 तारीख को हाटा और 16 को तमकुहीराज में।
  • जून: 06 तारीख को खड्डा और 20 को कप्तानगंज में।
माहतिथिजिलाधिकारी (DM)मुख्य विकास अधिकारी (CDO)अपर जिलाधिकारी (वि/रा)अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)
जनवरी03 जनवरीकसयाकप्तानगंजखड्डापडरौना
17 जनवरीपडरौनाखड्डातमकुहीराजहाटा
फरवरी07 फरवरीहाटातमकुहीराजकप्तानगंजकसया
21 फरवरीतमकुहीराजहाटाकसयातमकुहीराज*
मार्च07 मार्चखड्डापडरौनाहाटातमकुहीराज
21 मार्चकप्तानगंजकसयापडरौनाखड्डा
अप्रैल04 अप्रैलकसयाकप्तानगंजखड्डापडरौना
18 अप्रैलपडरौनाखड्डातमकुहीराजहाटा
मई02 मईहाटातमकुहीराजकप्तानगंजकसया
16 मईतमकुहीराजहाटाकसयाकप्तानगंज
जून06 जूनखड्डापडरौनाहाटातमकुहीराज
20 जूनकप्तानगंजकसयापडरौनाकप्तानगंज
Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.