कुशीनगर में डबल मर्डर: युवक ने मां और पत्नी की पत्थर से कुचलकर की हत्या

0
21

जिले के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के परसा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। एक युवक ने अपनी मां और पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।

पुलिस के बयान के अनुसार, आरोपी सिकंदर गुप्ता ने सीमेंट के पत्थर से दोनों पर हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के बयान के मुताबिक, घटना सोमवार सुबह की है। आरोपी सिकंदर गुप्ता (उम्र करीब 30 वर्ष) ने पहले अपनी पत्नी प्रियंका (28 वर्ष) मां रूना देवी (60 वर्ष) को भी पत्थर से कुचलकर उनकी भी हत्या कर दी।

आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद हत्या की वजह पता चल रहा है और बाकी जांच जारी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.