कुशीनगर : खड्डा तहसील के सिसवा गोपाल गांव में एक तेंदुआ गन्ने के खेत में देखा गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, तेंदुआ ने कुछ दिन पहले एक बकरी पर हमला किया था, जिसके बाद से गांववासी सतर्क थे।
तेंदुआ की ख़बर से इलाक़े की ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, और हर कोई इस जंगली जानवर को देखने के लिए इकट्ठा हो गया।सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुट गई है। तेंदुआ को घेराबंदी कर जाल में कड़ी मक्सत के बाद उसे काबू कर पकड़ा गया।
तेंदुआ के पकडे जाने के बाद भी अभी भी लोगों में में अपने खेतों में जाने में डर रहे है।

