कुशीनगर। जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र के बढ़ई टोला में रविवार की रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहाँ एक युवक ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना 18 जनवरी 2026 की रात लगभग 8:30 बजे की है। तरयासुजान निवासी अरुण शर्मा (पुत्र हरेंद्र शर्मा) का विवाह बीते वर्ष नवंबर 2025 में विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बरियापट्टी की रहने वाली नेहा कुमारी (पुत्री दयानंद भारती) के साथ हुआ था। शादी को अभी महज दो महीने ही बीते थे।
प्रथम दृष्टया जांच और पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि अरुण शर्मा ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी नेहा का गला रेत दिया और फिर खुद फांसी के फंदे पर झूल गया।
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, श्री सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि:
”प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी कलह के कारण पत्नी की हत्या कर स्वयं आत्महत्या करने का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की हर पहलू से गहनता से जांच की जा रही है।”
मौके पर शांति व्यवस्था
घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है, हालांकि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में और शांतिपूर्ण बनी हुई है। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि विवाद के असली कारणों का पता लगाया जा सके।

