कुशीनगर : कुशीनगर जिले में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) की अगुवाई में तहसील दिवस के दौरान अधिकारियों और स्थानीय निवासियों ने बाल विवाह के खिलाफ सामूहिक शपथ ली।
यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा नवंबर 2024 में शुरू किए गए राष्ट्रीय अभियान का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य 2026 तक बाल विवाह में 10% की कमी लाना और 2030 तक इसे पूरी तरह समाप्त करना है।
सभी ने एक स्वर में बाल विवाह को रोकने और समाज में जागरूकता फैलाने की प्रतिज्ञा तहसील पडरौना में जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में के दौरान यह शपथ कार्यक्रम आयोजित हुआ इस दौरान सरकारी हॉल में कुशीनगर डीएम,एसपी,डीपीओ,सीएमओ,एसडीएम,सीओ सदर सहित अन्य अधिकारी सहित सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।

