कुशीनगर: पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने ओवरलोड गन्ना ट्राले को रोका, सड़क हादसों पर जताई चिंता

0
43

कुशीनगर : जिले में गन्ने की ढुलाई के दौरान ओवरलोडिंग के कारण हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी नेता राधेश्याम सिंह ने सक्रिय कदम उठाया।

बुधवार रात कप्तानगंज कस्बे में सैकड़ों स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उन्होंने एक ओवरलोडेड गन्ना ट्राले को रोक लिया।

यह कार्रवाई गन्ना सीजन के दौरान संकरी सड़कों पर ओवरलोड ट्राला के नगर बीचों बीच से जाने से खतरे को उजागर करने के लिए की गई थी।

पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, जो रामकोला से पूर्व विधायक रह चुके हैं, ने इस घटना को एक प्रतीकात्मक धरना बताया। उनके अनुसार, ओवरलोड ट्रालों से रोजाना हादसे का बड़ा संकट बना रहा है, जिससे कई जानें जा रही हैं।

जिसका ताजा मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले आनंद दुबे का है।सिंह ने प्रशासन से मांग की कि ट्रालों पर 150 क्विंटल से अधिक गन्ना न लादा जाए और सुबह 10 बजे तक शहर में ऐसे वाहनों की नो-एंट्री लागू की जाए।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.