कुशीनगर :मंगलवार को कप्तानगंज के एसबीआई शाखा से पैसे निकालने पहुचे बुजुर्ग से एक उचक्के द्वारा बातचीत के दौरान मेल जोल बढ़ाकर चाय में नशीला पदार्थ देकर बेहोशी की हलात में बुजुर्ग के पास बैंक से निकाले गये एक लाख बीस हजार रूपये लेकर फ़रार होने का मामला सामने आया है.बुजुर्ग ने इस समंध में स्थानीय थाने में तहरीर सौपी है.
बताया जा रहा है की उक्त थाने के गांव भड़सर खास निवासी 62 वर्षीय सुदामा ने अपनी तहरीर में बताया है की बैंक में रूपये निकालने के लिये एक अनजान युवक से विड्राल फॉर्म भरवाया तथा दुसरे युवक से खाता बंद कराने के भी फॉर्म भराया.बाहर निकलने पर युवक द्वारा चाय की दुकान पर हमें चाय दी गयी जिसे पिने के बाद बेहोस हो गया तथा होश आने पर पैसे गायब मिले.