कुशीनगर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा आज कुशीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
साथ ही भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर चादर चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
वहीं अन्य कार्यक्रम के दौरान डॉ. शर्मा ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “विपक्ष का काम है जातियों को बांटना। वे लोगों को छांटकर राज करने का सपना देखते हैं। विपक्षी लोग जातियों में बांटने में लगे हुए हैं।
डॉ. शर्मा का यह दौरा दो दिवसीय है। कल 11 जनवरी को वे कुशीनगर के होटल पाथिक निवास में पुराने और वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले थे। आज कुशीनगर में कार्यक्रम के बाद वे गोरखपुर रवाना हो गए।

