युवक की हत्या मामला : परिजनों व ग्रामीणों का सड़क जाम, तनाव के बीच भारी पुलिस बल तैनात

0
150

कुशीनगर : जिले में नए साल की पूर्व संध्या पर एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है। कसया थाना क्षेत्र के जुड़वनिया गांव में 24 वर्षीय निशांत सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

मुख्य आरोपी नौशाद अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना आपसी रंजिश से जुड़ी बताई, लेकिन दो समुदायों से जुड़े होने के कारण इलाके में सांप्रदायिक तनाव का खतरा बढ़ गया है।

पुलिस के अनुसार, 31 दिसंबर 2025 को शाम के समय नौशाद अंसारी और उसके साथियों ने निशांत पर चाकू से हमला किया। हमले में निशांत के गले और पेट पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कुशीनगर पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव को नैका छपरा चौराहे पर रखकर आरोपियों के घर पर बुलडोजर एक्शन कार्यवाही की मांग कर रहे है।

संभावित तनाव के मद्देनजर दर्जनों थानों से भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया, जिससे स्थिति नियंत्रण करने और शांति व्यवस्था बिगड़ने ना दिया जाय।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.