कुशीनगर: पडरौना में युवक की संदिग्ध मौत, गले पर निशान से हत्या की आशंका

0
33

कुशीनगर : जिले के पडरौना थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला है। मृतक की पहचान सोनू खरवार के रूप में हुई है, जिसके गले पर गला दबाने के निशान पाए गए हैं।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।घटना छूछिया गेट के पास एक संकरी गली में हुई, जहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोनू का शव सुबह के समय मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सोनू हाल ही में 12 जनवरी को अमृतसर से लौटा था और पिछले शाम घर से निकला था।

परिवार वालों ने बताया कि वह रात भर घर नहीं लौटा, जिसके बाद उन्होंने खोजबीन शुरू की।पडरौना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। थाना प्रभारी ने बताया, “प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं, जिसमें परिवारिक विवाद, पुरानी रंजिश या अन्य कारण शामिल हैं।” पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.