टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला 31 मार्च को मुंबई में वेस्टइंडीज से होगा। भारत ने 161 रन के लक्ष्य को 5 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। विराट कोहली 51 गेंदों में 82 रन और कप्तान एमएस धोनी 10 गेंदों पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे। कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। कोहली ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। धोनी-कोहली के बीच पांचवें विकेट के लिए 67 रन की अविजित साझेदारी हुई।