पीएम ने असम मे संबोधन के दौरान कहा ‘मेरे तीन एजेंडे हैं- पहला एजेंडा विकास, दूसरा तेज गति से विकास और तीसरा एजेंडा चारों तरफ विकास।’
पीएम ने कहा, ‘यह इलेक्शन मेरे लिए कई नुकसान (लॉस) लेकर आने वाला है। दिल्ली को कई नुकसान होंगे। यह मेरे लिए निजी नुकसान हैं। मेरे बेहद प्रमुख मंत्री सोनोवाल… मुझे उन्हें केंद्र सरकार से निकालकर यहां भेजना होगा। यह मेरे लिए ‘लॉस’ लेकिन असम के लिए ‘गेन’ होगा।’