Advertiseing
Home अन्य पुणे कॉसमॉस बैंक मुख्यालय में साइबर हमला 94 करोड़ रुपये से ज्यादा...

पुणे कॉसमॉस बैंक मुख्यालय में साइबर हमला 94 करोड़ रुपये से ज्यादा की चोरी

0
868

दिल्ली : पुणे कॉसमॉस बैंक मुख्यालय का डाटा हैक कर 94 करोड़ 42 लाख की चोरी का मामला सामने आया है. पुणे के चतुरश्रृंगि थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. जिसमे बताया गया है की बैंक के मुख्यालय के सर्वर को हैक कर वीसा और रूपी डेबिट कार्ड की जानकारी चुराकर विदेशों में तकरीबन 12 हजार बार ट्रांजेक्शन 78 करोड़ निकाल लिए गए है.

तथा भारत में भी 2849 बार ट्रांजेक्शन कर 2 करोड़ 50 लाख रुपये निकाले गए. कुल मिलाकर 94 करोड़ 42 लाख की साइबर चोरी हुई है.  ये साइबर डकैती 11 अगस्त को दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे के दौरान की गयी है.इस मामले में हांगकांग की एएलएम ट्रेडिंग लिमिटेड कंपनी पर मामला दर्जा कराया गया है.

सौ-NDTV India

Prabhat
Advertiseing

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS