सेवरही थाना- क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरी जगदीश में
13 मार्च 16 को भूमि विवाद में हुए मारपीट के दौरान जली इन्दू पाल की इलाज के दौरान सोमवार को मेडिकल कालेज में मौत हो गई। सूचना आम होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया है
थानाध्यक्ष संजय राय ने कहा मृत के पीएम रिपोर्ट मिलते ही मुकदमे की धारा को तरमीम कर लिया जाएगा।