ब्रसेल्स में आतंकवादी हमला, एयरपोर्ट व मेट्रो स्टेशन पर जोरदार धमाके, लगभग 20 की मौत

0
840

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के डिपार्चर हॉल तथा एक मेट्रो स्टेशन में मंगलवार सुबह आत्मघाती आतंकवादी हमले में कम से कम 20 लोगों के मारे जाने तथा 60 से भी ज़्यादा के घायल होने की ख़बर है। यह जानकारी बेल्जियन मीडिया ने दी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.