राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह ने सोमवार को कस्बे में हाटा-कानपुर रोडवेज बस सेवा के शुभारंभ के बाद संबोधित कर रहे थे। कहा कि यह बस हर रोज हाटा से पिपराइच होते हुए कानपुर जाएगी। सरकार चुनाव पूर्व किए गए वादों को पूरा कऱ रही है। इस अवसर पर परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चन्द श्रीवास्तव, व अन्य अधिकारी मौजूद थे |