सी0टी0आई0 प्रशि0 बेरोजगार अनुदेसको का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

0
459

IMG-20160530-WA0003

कुशीनगर:पडरौना दिनाक 30 मई को राजकीय औघोगिक प्रशिक्षण पडरौना के परिसर में सी0टी0आई0 प्रशि0 बेरोजगार अनुदेसक के बैनर तले जिले के सी0 टी0आ ई0  बेरोजगारों ने राजकीय आईटीआई में चल रही अनियमितता के विरोध में धरना प्रदर्शन व् ज्ञापन दिया।सभा का संचालन हरेन्द्र वर्मा ने किया तथा अध्यक्ष सुग्रीव प्रजापति व उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने संभोदन किया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.