कुशीनगर:पडरौना दिनाक 30 मई को राजकीय औघोगिक प्रशिक्षण पडरौना के परिसर में सी0टी0आई0 प्रशि0 बेरोजगार अनुदेसक के बैनर तले जिले के सी0 टी0आ ई0 बेरोजगारों ने राजकीय आईटीआई में चल रही अनियमितता के विरोध में धरना प्रदर्शन व् ज्ञापन दिया।सभा का संचालन हरेन्द्र वर्मा ने किया तथा अध्यक्ष सुग्रीव प्रजापति व उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने संभोदन किया।