कुशीनगर: प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाने वाले लोगो के लिए राहत भरी खबर है। आनंदनगर-बढ़नी-गोंडा होते हुए गोरखपुर से लखनऊ के बीच रोजाना एक नई एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। 30 मई को रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु नई ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। गोरखपुर में नवनिर्मित उत्तरी द्वार का उद्घाटन भी करेंगे। पूवरेत्तर रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। गोरखपुर से देर रात चलने वाली नई ट्रेन कृषक एक्सप्रेस की तर्ज पर चलाई जाएगी। यानी, गोरखपुर और लखनऊ से रात को ही रवाना होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन को रात 9 बजे या उसके बाद चलाने की योजना बन सकती है। गोरखपुर और लखनऊ, दोनों स्थानों से ट्रेन के छूटने का यही समय होगा। आस-पास क्षेत्रों के लोग प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाने के लिए गोरखपुर से इंटरसिटी के अलावा एक और एक्सप्रेस ट्रेन की मांग कर रहे थे। गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा का आमान परिवर्तन हो जाने के बाद आनंदनगर और सिद्धार्थनगर क्षेत्र में भी यह मांग जोर पकड़ने लगी थी। परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने नई ट्रेन चलाने की योजना बनाई है।