कुशीनगर: जिले के पडरौना चीनी मिल को लेकर 21 जून को दिल्ली में कपडा राज्यमंत्री संतोष गंगवार की अध्यक्षता में बैठक होगी,इसमे अब तक की बैठक समीक्षा होगी तथा आगे की भूमिका तय होगी।इसमे कुशीनगर के सांसद राजेश पाण्डेय को बैठक के लिये दिल्ली बुलाया गया है।