कुशीनगर (प्रभात):बुधवार सुबह टहलने निकली तीन महिलाओं को पीछें से आ रहे बस ने रौदते हुये निकल गया जिसकी चपेट में आने से मौके पर दो महिलाओ की मौत हो गयी वहीं तीसरी महिला को जिला अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गयी.
मिली ख़बर के अनुसार पटहेरवा थाना क्षेत्र के डुमरभार गांव निवासी रामरती देवी ,रामवती देवी व सोना देवी सुबह मॉर्निंग वॉक के लिये गयी थीं, वह राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे से घर वापस आ रहीं थीं, इसी दौरान पीछे से आ रही एक बस ने तीनों महिलाओं को कुचलते हुए निकल गई.
जिसमे दो महिलाओ की मौके पर मौत हो गयी वहीं तीसरी महिला ईलाज के लिये जा रही जिला अस्पताल जाते वक्त मौत हो गयी,इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राज मार्ग पर आवागमन बाधित कर दिया, जिससे दोनो तरफ से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है सूचना पा कर घटनास्थल पर सीओ आरके तिवारी, एसडीएम गुलाब चंद राम सहित कई थानों की फोर्स पहुची जो आक्रोशीत ग्रामीणों को मनाने में लगी थी.