कुशीनगर: विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही रेलवे रोड के निकट एक मोबाइल की दुकान में सेंध लगाकर सोमवार की रात चोरों ने लाखों रुपये मूल्य की मोबाइल सेट चुरा लेने का मामला सामने आया है। दुकानदार की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।बताया जा रहा है की पीड़ित लालबाबू रौनियार के मुताबिक रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। रात में चोरों ने दुकान की प्लाइवुड काटकर लाखों रुपये का मोबाइल व बैट्री चुरा ले गए। सुबह दुकान खोलने पर देखा कि मोबाइल और बैट्री के डिब्बे बिखरे पड़े हैं व प्लाइवुड टूटा हुआ था।इस समन्ध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जाच मे जुटी है।