कुशीनगर में आपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत 27 नाबालिक बच्चों मुक्त कराया गया

0
430

muskan

कुशीनगर: जिले में गुरुवार को आपरेशन मुस्कान तहत 27 नाबालिक बच्चों मुक्त कराया गया है इसके तहत अभी तक  कुल 36 बच्चों मुक्त कराया जा चुका है गौरतलब है। की आपरेशन मुस्कान तहत दुकानों,ढाबो में नाबालिक बच्चे काम कर रहे है उन्हें काउंसलिंग कर चाइल्ड लाइन को सौपा जा रहा तथा उनके माता-पिता को नाबालिक बच्चों से काम ना कराने की हिदायत दी जा रही है।आपरेशन मुस्कान में संउक्त रूप से जिसमे महिला पुलिस ,बाल सरक्षण,चाइल्ड लाइन आदि है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.