कुशीनगर: पुलिस प्रशासन,बाल सरक्षण,चाइल्ड लाइन द्वारा आज दोपहर पडरौना नगर मे दुकानों मे नाबालिग बच्चो से काम कराने पर कई जगह पर छापेमारी की गयी।जहाँ खबर मिलते ही बहुत से दुकानदार फरार हो गये।वही पडरौना नगर के बावली चौक पर विजय गन हाउस से नाबालिग तथा 8 बचों की बरामदगी की गई है।सभी बच्चौ को चाइल्ड लाइन को सौपा जायेगा।