अवैध रूप से वसूली करने वाला सिपाही गिरफ्तार,हुआ जेल

0
355

कुशीनगर: सोशल मीडिया में वायरल एक विडियो ने  सिपाही को जेल का रास्ता दिखा दिया है. गोरखपुर-नरकटियागंज रेलमार्ग के पनियहवा स्टेशन के जीआरपी चौकी पर तैनात एक सिपाही को अवैध वसूली करते वक्त की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गयी थी इसकी विडियो जब बड़े ऑफिसरो तक पंहुचा तो मामले की जांच कराकर आरोपी सिपाही के विरुद्ध भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। पनियहवा जीआरपी चौकी पर तैनात सिपाही दिनेश चौरसिया द्वारा वेंडरों और ट्रेनों में अवैध रूप से सामान बेचने वालों से वसूली कर रहा था।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.