Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार बतरौली में मामला शांत,शांति व्यस्था बनाने को लेकर प्रशासन मुस्तैद

बतरौली में मामला शांत,शांति व्यस्था बनाने को लेकर प्रशासन मुस्तैद

0
386

कुशीनगर : गुरुवार से तनाव में झेल रहे कुबेरस्थान थाने के गांव बतरौली में शुक्रवार को दूसरे दिन भी फिजा सहमी रही और प्रशासन शांति व्यस्था बनाने में जुटा रहा। पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद में जुम्मे की नमाज अदा की। अमनचैन की दुआ की गई परन्तु इस घटना के बाद से सबके चेहरों पर भय की तस्वीर भी दिखी। वही प्रशासन ने सभी को सुरछा का भरोसा दिलाया है। गांव के आधे से अधिक लोग घर से पलायन कर गये है जो सभी माहोल ठीक होने का इंतजार कर रहे है।जिलाधिकारी ने इस पुरे घटना क्रम को मजिस्टेट जाच के आदेश दिये है इसकी जाच जॉइंट मजिस्टेट संजीव रंजन करेगे। इसी के तहत कुबेरस्थान थानाध्यक्ष अरविन्द मिश्र को लाइन हाजिर कर दिया गया है तथा उनकी जगह पर अनिल कुमार दुबे को कमान सौपी गयी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS