Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार सावधान:टेलिकॉम कम्पनी के नाम से फोन कर आम जनता को लगा रहे...

सावधान:टेलिकॉम कम्पनी के नाम से फोन कर आम जनता को लगा रहे पैसे की चपत

0
370

cyber-crime

कुशीनगर:अब साइबर क्राइम इस कदर बड़े से लेकर’ छोटे शहरों तक अपना पैर फैलता जा रहा है। इसका नमुना हर दिन सुनने को मिलता है।इसी कड़ी में एक घटना आप लोगो के बिच कुशीनगर न्यूज़ के माध्यम से शेयर कर रहा हु,बुधवार को सुबह हमारे एक मित्र के टेलिनोर न० पर काल आया उसका नंबर 8542891929 था।फोन करने वाले ने बताया की मै टेलीनार कम्पनी से बोल रहा हु आप का नंबर बंद किया जा रहा है।उसने पूछा क्यों उसने बतया की आप के नंबर का सीरियल नंबर नहीं मिल रहा है,फिर उसने पूछा आपने आखरी रिचार्ज कब कराया था,आपके नंबर पर कितना बैलेंस है,सारी जानकारी करने के बाद उसने बताया आप नंबर अब भी चालू रखना चाहते है उसने कहा हा तब साइबर फ्राड ने बताया की 40 का कूपन’ लाईये उसका सीरियल नंबर बताने पर आप का नंबर चालू रहेगा मै 5 मिनट बाद कॉल करता हु। तब तक भाई साहब उस पर विश्वास कर कूपन लाये सीरियल नंबर बताया तथा फिर उसने कूपन नंबर पूछ लिया तब तो भाई साहब साइबर ठगी के शिकार हो चुके थे। साइबर फ्राड ने फिर एक नयी चाल चल दी उसने कहा आपका मोबाइल किस कम्पनी का ड्यूल सिम तो नहीं है। उसने बतया ड्यूल सिम है फिर क्या था फ्राड ने कहा आपके नंबर पर पासवर्ड लगा है इस लिये आपका नंबर चालू नहीं हो पायगा कृपया 40 का एक और कूपन लाईये यह कहने पर हमारे मित्र को कुछ शक हुआ क्यों की उसके नंबर पर पासवर्ड लगा ही नही था, उसने फ्राड से कहा आप 5 मिनट बाद कॉल करिए मै रिचार्ज लाता हु।उसके बाद जब कूपन रिचार्ज करने का कोशीश की गलत बताने लगा अब उसे पक्का विश्वास हो गया की मेरे साथ ठगी हो चुकी है।

अत: आप सभी से अनुरोध है इस तरह के कॉल से साबधान रहे। अगर आपने इसे पूरा पढ़ा है तो कृपया शेयर जरुर करे

Advertiseing

जिससे की और लोग इससे बच सके।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS