कुशीनगर : केन्द्र्य राज्य मंत्री मनोज सिन्हा शुक्रवार को शाम गोरखपुर में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए तथा उनके बाये हाथ में दर्द होने पर अपोलो बेतियाहाता ले जाया गया जहा जाच में बाये हाथ में फ्रैक्चर होने पर प्लास्टर किया गया.
मंत्री जी का आज कुशीनगर में कई कार्यक्रम में भाग लेना था अब इस पर संकट मडराने लगा है.
जानकारी के अनुसार शाम काफिला राजघाट पुल से आगे पास पहुंचा ही था कि अचानक एक युवक स्कोर्ट गाड़ी के आगे आ गया. स्कोर्ट पायलट ने उसे बचाने के लिए तेजी से ब्रेक लगा दिया, जिसके कारण पीछे की गाड़ियां आपस में टकराई गईं. गाड़ी में बैठे मनोज सिन्हा ने खुद को बचाने के लिए हाथ आगे कर दिया, जिसमें उनका बायां हाथ चोटिल हो गया जिसके बाद उन्हें अपोलो ले जाया गया.