कुशीनगर : मंगलवार की शाम को भूटान की राजमाता आशिदोजी वांग्मो वांग्चुक अपने 14 शिष्टमंडल सदस्यो के साथ कुशीनगर पहुची.
कुशीनगर पहुचने पर प्रशासन द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया साथ आये अधिकारिओ ने मीडिया को बताया की राजमाता का कुशीनगर में यहां धार्मिक यात्रा पर पूजा पाठ करने आईं हैं तथा बुधवार को सुबह मंदिर व स्तूप का दर्शन व पूजन करने के बाद श्रवस्ती के लिये रवाना हो जाएंगी.
राजमाता के साथ इस यात्रा में उनके साथ उनकी बेटी आशीसोनम देछेन वांग्चुक और पुत्र बेटा रिंपोछे बेरोचना और परिवार के कई लोग शामिल है.