Friday, December 6, 2024
Homeकुशीनगर समाचारविधानसभा चुनाव : कुशीनगर जनपद में 4 मार्च को मतदान 11 मार्च...

विधानसभा चुनाव : कुशीनगर जनपद में 4 मार्च को मतदान 11 मार्च को नतीजे

कुशीनगर : बुधवार दोपहर चुनाव आयोग  ने पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है इसके अंतर्गत उत्तरप्रदेश में कुल सात चरणों में मतदान होना है जिसमे कुशीनगर में मतदान छठा चरण में 4 मार्च को मतदान होना सुनुचित है.

आयोग के अनुसार कुशीनगर में चुनाव के लिये 08 फ़रवरी 17 को नोटिफिकेशन जारी होगा 15 फ़रवरी तक नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

प्रत्याषी अपना नाम 18 फ़रवरी तक वापस ले सकेगे तथा मतदान 4 मार्च को होगा जिसके नतीजे 11 मार्च को सभी राज्यों के साथ आयेगे.

कुशीनगर में मौजूदा अभी सात विधानसभा सीटो पर मतदान होना है जिनमे 329-खड्डा , 330-पडरौना , 331-तुम्कुही राज , 332-फाजिलनगर , 333-कुशीनगर , 334-हाटा , 335-रामकोला(SC) शामिल है.

जहा लगभग भाजपा को छोडकर अधिकतर पार्टीयो ने अपने प्रत्याषी घोषित कर दिये है वही भाजपा अभी पीछे है…जहा अब जल्द ही तेजी आने की उम्मीद है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular