कुशीनगर : बुधवार दोपहर चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है इसके अंतर्गत उत्तरप्रदेश में कुल सात चरणों में मतदान होना है जिसमे कुशीनगर में मतदान छठा चरण में 4 मार्च को मतदान होना सुनुचित है.
आयोग के अनुसार कुशीनगर में चुनाव के लिये 08 फ़रवरी 17 को नोटिफिकेशन जारी होगा 15 फ़रवरी तक नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
प्रत्याषी अपना नाम 18 फ़रवरी तक वापस ले सकेगे तथा मतदान 4 मार्च को होगा जिसके नतीजे 11 मार्च को सभी राज्यों के साथ आयेगे.
कुशीनगर में मौजूदा अभी सात विधानसभा सीटो पर मतदान होना है जिनमे 329-खड्डा , 330-पडरौना , 331-तुम्कुही राज , 332-फाजिलनगर , 333-कुशीनगर , 334-हाटा , 335-रामकोला(SC) शामिल है.
जहा लगभग भाजपा को छोडकर अधिकतर पार्टीयो ने अपने प्रत्याषी घोषित कर दिये है वही भाजपा अभी पीछे है…जहा अब जल्द ही तेजी आने की उम्मीद है.