कुशीनगर (प्रभात):जिले के तुर्कपट्टी थाना के अंतर्गत जोकवा बाजार में शुक्रवार दोपहर डिजिटल स्टूडियो चलाने वाले युवक के बेरहमी से चेहरे पर चाकुओ से वार कर गला दबा कर हत्या कर दी गयी है.
मिली खबर के अनुसार तुर्कपट्टी थाना के जोकवा बाजार निवासी आनंद पाण्डेय की बाजार में ही आनंद डिजिटल आर्ट स्टूडियो नाम से दुकान है,जिस पर उनका लड़का 17 वर्षीय बिट्टू पाण्डेय बैठा था जहा आज दोपहर को अज्ञात हत्यारों ने उसके चेहरें पर चाकुओ से वार कर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. बीच बाजार इस हत्याकांड से पुरे बाजार में दहशत का माहोल कायम हो गया है.
घटना की खबर पा कर अपर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ-साथ फोरेंसिक जाच टीम व डॉग स्कोर्ड टीम के साथ मौके’ पर पहुच कर हत्यारों की सुराग ढूँढने में लग गयी है.
Bahut hi nindniya ghatna hai