कुशीनगर (प्रभात):जिले के महासोंन बड़का टोला में चोरी-चुपके एक युवक की दाह-संस्कार करने के दौरान किसी ने पुलिस को खबर कर दी पुलिस ने मौके से जलते चिते से आग बुझा कर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा इस मामले की जाच शुरू कर दी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को महासोन बड़का टोला के दुर्वाषा तिवारी के पुत्र सोनू कही घुमने बिना घर वालो के बताये चला गया था. वापस आने पर परिजनो द्वारा बिना बताये जाने पर उसे डाट दिया जिससे वह नाराज होकर घर में जा कर फंदे लगाकर मौत को गले लगा लिया.
जब परिजनो को घटना की जानकारी हुई तो चुप-चाप इस मामले रफा-दफा करने में जुट गये परन्तु पुलिस को खबर होने पर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया तथा इस मामले की जाच में जुट गयी.