Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कसया कसया में होटल पर छापेमारी कर पुलिस ने 9 लोंगो को किया...

कसया में होटल पर छापेमारी कर पुलिस ने 9 लोंगो को किया गिरफ्तार

0
656

कुशीनगर :शुक्रवार को पुलिस ने कसया के नामी होटल पर छापेमारी की जहा 9 लोगों को आपतिजनक हालत में पुलिस ने पकड़ा वहीं होटल के मैनेजर व मालिक के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को लगातार मिल रही शिकायत के आधार पर पक्की ख़बर होनी पर शुक्रवार को सीओ ओमपाल सिंह की अगुवाई में कसया ओवरब्रिज के पास मौजूद विन्ध्यवासनी होटल में छापेमारी की जहा से पांच लड़किया व लड़के ,होटल मैनेजर को आपतिजनक हालत में पकड़ा गया सभी पकड़े गये लड़के-लडकियों को देर शाम पुलिस ने कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया.वहीं होटल मालिक पर भी मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS